Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई है. वहीं विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अगले कदम को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। 5 साल पूरे करेगी हमारी सरकार वहीं बागी विधायकों के सवाल पर सीएम सुक्खू ने मीडिया […]
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई है. वहीं विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अगले कदम को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।
वहीं बागी विधायकों के सवाल पर सीएम सुक्खू ने मीडिया के सामने कहा कि हम सबको माफ करने वाले लोग हैं. हम बदलने की भावना से काम करने वाले लोग नहीं हैं. हमारे छोटे भाई की तरह सभी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 5 साल पूरे करेगी।
आपको बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की. वहीं डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी आलाकमान ने हिमाचल भेजा है. इस बैठक में राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल भी मौजूद थे।
बता दें कि स्पीकर ने कांग्रेस के छह बागी विधायकों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत इन विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है।
Lakhi Mela: 11 मार्च से लक्खी मेले का आरंभ, इन चीजों पर प्रशासन ने लगाई रोक