नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। स्पीकर ने बजट सत्र (Himachal Budget Session) के दौरान बीजेपी के 14 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। सदन से सस्पेंड किए गए विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया (Speaker Kuldeep Pathania) ने सदन की कार्यवाही के दौरान उनके साथ बदसलूकी तथा गाली गलौज का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों (BJP MLA) को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले, स्पीकर ने राज्यपाल से मुलाकात भी की थी।
हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. राज्यसभा चुनाव में मंगलवार को 6 कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सुक्खू सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा है कि उनका अपमान किया गया है.
मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य ने कहा है, मैंने साफ तौर पर कहा है कि मैंने पार्टी आलाकमान को वास्तविक स्थिति से अवगत करा दिया है. अब गेंद पार्टी आलाकमान के पाले में है, उन्होंने यह तय करने के लिए कि भविष्य की कार्रवाई क्या होगी. लेकिन मुझे जो कहना था मैं वह बहुत स्पष्टता से कह चुका हूं. आने वाले वक्त में जो भी होना होगा वह किया जाएगा. मैं पार्टी आलाकमान के साथ उचित चर्चा और विचार-विमर्श कर रहा हूं.
फिलहाल, राज्यसभा इलेक्शन के बाद कांग्रेस के छह विधायक बागी हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास 34 विधायक बचे हैं। वहीं बहुमत का आंकड़ा 35 है। जबकि, भाजपा के पास 25 विधायक हैं और इसके अलावा, तीन विधायक निर्दलीय हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…