Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Himachal Election : BJP ने जारी की 6 नामों की दूसरी लिस्ट

Himachal Election : BJP ने जारी की 6 नामों की दूसरी लिस्ट

शिमला : हिमाचल और गुजरात चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां चुनावों की तैयारों में जुट गई हैं. जहां हिमाचल प्रदेश के चुनाव इस बार भाजपा के लिए काफी अहम हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हिमाचल में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज़ है. इसी कड़ी में अब बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश […]

Advertisement
Himachal Election : BJP ने जारी की 6 नामों की दूसरी लिस्ट
  • October 20, 2022 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला : हिमाचल और गुजरात चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां चुनावों की तैयारों में जुट गई हैं. जहां हिमाचल प्रदेश के चुनाव इस बार भाजपा के लिए काफी अहम हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हिमाचल में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज़ है. इसी कड़ी में अब बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में भाजपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं.

उम्मीदवारों के नाम

लिस्ट के अनुसार इस बार रामपुर से श्रीकुल नेगी भाजपा के उम्मीदवार बनेंगे. वहीं हरोली से प्रो. राजकुमार, बड़सर से श्रीमती माया शर्मा, कुल्लू से महेश्वर सिंह, जवालामुखी से श्री रविंद्रसिंह रवि और अंत में देहरा से श्री रमेश ध्वाला भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें, निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ही हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान किया था. हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को इसके नतीजे आएँगे, अब तक गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

सीटों का ब्यौरा

राजीव कुमार ने कहा कि वोटर्स लिस्ट का पब्लिकेशन हो चुका है और बहुत से नए मतदाता भी जोड़े गए हैं. साथ ही, शहरों में मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया कि तब मेट्रो शहरों में मतदान कम हुआ था.
बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement