शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भले ही एक्टिव केस में जरूर कमी आई है। लेकिन रोजाना नए कोरोना मामलों के सामने आने से चिंता बढ़ी हुई है। कोरोना के कम मामले आने के बावजूद संक्रमण दर पहले से बढ़कर 11 फीसदी से अधिक हो गई है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले नहीं थम रहे हैं। एक्टिव केस में जरूर कमी देखी गई है। लेकिन रोजाना नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के कम मामले आने के बावजूद संक्रमण दर बढ़कर 11.42 फीसदी हो गई है। कोरोना के नए मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या बढऩे से एक्टिव मामले कम होकर 3,024 रह गए हैं। वहीं राज्य के सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश अब तक 4,163 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए केस सामने आए हैं जबकि 41 गंभीर मरीजों की मौत हुई है। हालांकि की राहत की बात ये है कि इस दौरान 20,018 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोरोना के नए आंकड़ों के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 16 हजार 861 रह गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3403 की कमी दर्ज की गई है।
कोरोना के आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,42,53,973 हो गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहले से बढ़कर कुल 4,36,09,566 पहुंच गई है। वहीं भारत में अब तक कुल 5,27,037 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 14,092 नए एक्टिव केस, 41 की मौत
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…