शिमला। प्रदेश में चिंता इस बात की है कि सकारात्मकता दर मंगलवार को भी 10.35 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जो मई और जून महीने के पहले पखवाड़े तक हिमाचल में संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम थी। एक दिन में 356 नए कोरोना मरीजो की पहचान राज्य में कोरोना के नए मामलों में […]
शिमला। प्रदेश में चिंता इस बात की है कि सकारात्मकता दर मंगलवार को भी 10.35 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जो मई और जून महीने के पहले पखवाड़े तक हिमाचल में संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम थी।
राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। यहां पर लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिन में 500 के करीब केस दर्ज किये चुके हैं। कल यानि मंगलवार के दिन प्रदेश में 356 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,350 हो गया है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है। अस्पतालों में इस समय 32 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य के कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 98 और चंबा में भी उससे मात्र दो कम 96 नए कोरोना मरीजों पुष्टी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश में कोविड की सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। कांगड़ा जिले में 314, चंबा 265, शिमला 153, मंडी 134, हमीरपुर 105, कुल्लू 103, सोलन 77, सिरमौर 67, बिलासपुर 57, ऊना 32 , किन्नौर में 25 और लाहौल स्पीति में 18 सक्रिय मरीज मौजूद हैं। बता दें कि सोमवार को 208 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर तेजी दिखाई दे रही है। इसमें करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 45 लोगों की इस वैश्विक महामारी के कारण मौत भी हुई है।