• होम
  • राज्य
  • हिमाचल: उपचुनाव से पहले बीजेपी का एक्शन, हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से निकाला

हिमाचल: उपचुनाव से पहले बीजेपी का एक्शन, हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से निकाला

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं वोटिंग 10 जुलाई को होगी जिसका परिणाम 13 जुलाई को आएंगे. इससे पहले बीजेपी ने बगावत करने वाले अपने नेता पर बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से बाहर कर दिया है. […]

Harpreet Singh Saini
inkhbar News
  • June 29, 2024 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं वोटिंग 10 जुलाई को होगी जिसका परिणाम 13 जुलाई को आएंगे. इससे पहले बीजेपी ने बगावत करने वाले अपने नेता पर बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से बाहर कर दिया है.

आपको बता दें कि हरप्रीत सिंह सैनी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित हुए हैं. वे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार कृष्ण लाल ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. इसके अलावा वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश में मीडिया प्रभारी के पद पर भी थे. हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नाम वापस लेने के लिए कहा, लेकिन हरप्रीत सिंह सैनी नहीं माने. अब पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है, यहां बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर का मुकाबला कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा से हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 उम्मीदवार मैदान में उतरे है. आपको बता दें कि 22 मार्च को कृष्ण लाल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा से निर्दलीय विधायक के रूप में इस्तीफा दिया था. यह इस्तीफा 3 जून को स्वीकार हुआ. सीट खाली होने के बाद अब यहां उपचुनाव हो रहा है. नालागढ़ के अलावा देहरा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हो रहे हैं.

Also read…

Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत