शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज 6 नए विधायक शामिल हुए हैं. वहीं विधानसभा सचिवालय की पुस्तकालय कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इन सभी विधायकों को शपथ दिलवाई. इनमें कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, गगरेट से राकेश कालिया, सुजानपुर से […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज 6 नए विधायक शामिल हुए हैं. वहीं विधानसभा सचिवालय की पुस्तकालय कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इन सभी विधायकों को शपथ दिलवाई. इनमें कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, गगरेट से राकेश कालिया, सुजानपुर से रणजीत सिंह राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, धर्मशाला से सुधीर शर्मा और लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा ने शपथ ली. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत कैबिनेट के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि नव निर्वाचित 6 सदस्यों ने विधानसभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण कर ली है. विधनासभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सदन की कार्यवाही संचालन में सभी नए सदस्यों को सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि वह सभी नए सदस्यों को पूरा संरक्षण भी देंगे.
शपथ ग्रहण करने के बाद सभी नव निर्वाचित सदस्यों अनुराधा राणा, राकेश कालिया, विवेक शर्मा, रणजीत राणा, सुधीर शर्मा और आईडी लखनपाल ने खुशी जाहिर की. सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने अपने इलाके की जनता के लिए प्रतिबद्धता से काम करने की बात कही है. सभी नव निर्वाचित सदस्यों में राकेश कालिया और सुधीर शर्मा आईडी लखनपाल पहले भी विधायक रह चुके हैं, जबकि रणजीत राणा, आईडी लखनपाल, विवेक शर्मा और अनुराधा राणा पहली बार विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे हैं.
आज 6 नए विधायकों के शपथ लेने के बाद संख्या 59 से बढ़कर 65 हो गई है. वहीं बीजेपी के पास 27 और कांग्रेस के पास 38 विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायकों की सीटों पर अभी उपचुनाव होना बांकी है.
CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस