तमिलनाडु, Hijab Row: तमिलनाडु में शनिवार शुबह से ही निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी -लंबी कतारे देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मदुरै में एक मतदान केंद्र पर हिजाब पहनकर पहुंची एक महिला मतदाता पर भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने आपत्ति जताई और उसने उसे महिला से हिजाब उतारने के लिए कहा.
देश भर में हिजाब विवाद बढ़ते ही जा रहा है, यहाँ तक की अब हिजाब पर सियासत भी तेज हो गई है. ऐसे में, शनिवार को तमिल नाडु में निकाय चुनाव के दौरान मतदान करने एक महिला हिजाब पहनकर पहुंची. हिजाब में महिला भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने आपत्ति जताई और उसे हिजाब उतारने को कहा, इसपर DMK, AIADMK सदस्यों ने भाजपा कार्यकर्ता का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत करवाया. वहीं इस मामले पर द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लोगों के खिलाफ कर देती है, एक महिला जो पहनना चुनती है वह उसका मौलिक अधिकार है, और किसी को भी यह तय करने का अधिकार नहीं है कि महिला क्या पहनेगी और क्या नहीं.
बता दें कि 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में 11 साल बाद एक ही चरण में वोट डाले जा रहे है. वहीं, 12 हजार 607 सीटों के लिए 57 हजार 778 उम्मीदवार मैदान में हैं. निकाय चुनाव के लिए मतगणना 22 फरवरी को की जाएगी और नए चयनित सदस्य दो मार्च को अपना कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो चुका है, जो शाम छह बजे यह खत्म होगा. तमिलनाडु चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव चरणबद्ध तरीके से करवाए जा रहे हैं, जिसके तहत कोविड के लक्षणों वाले मतदाताओं और जो संक्रमित हैं, उन्हें शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान करने की अनुमति दी गई है.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…