Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Hijab Row: हिजाब पहनकर मतदान करने आई महिला का BJP के बूथ एजेंट ने किया विरोध

Hijab Row: हिजाब पहनकर मतदान करने आई महिला का BJP के बूथ एजेंट ने किया विरोध

Hijab Row:  तमिलनाडु, Hijab Row:  तमिलनाडु में शनिवार शुबह से ही निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी -लंबी कतारे देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मदुरै में एक मतदान केंद्र पर हिजाब पहनकर पहुंची एक महिला मतदाता पर भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य […]

Advertisement
Hijab Row: हिजाब पहनकर मतदान करने आई महिला का BJP के बूथ एजेंट ने किया विरोध
  • February 19, 2022 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hijab Row: 

तमिलनाडु, Hijab Row:  तमिलनाडु में शनिवार शुबह से ही निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी -लंबी कतारे देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मदुरै में एक मतदान केंद्र पर हिजाब पहनकर पहुंची एक महिला मतदाता पर भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने आपत्ति जताई और उसने उसे महिला से हिजाब उतारने के लिए कहा.

DMK, AIADMK ने किया भाजपा का विरोध

देश भर में हिजाब विवाद बढ़ते ही जा रहा है, यहाँ तक की अब हिजाब पर सियासत भी तेज हो गई है. ऐसे में, शनिवार को तमिल नाडु में निकाय चुनाव के दौरान मतदान करने एक महिला हिजाब पहनकर पहुंची. हिजाब में महिला भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने आपत्ति जताई और उसे हिजाब उतारने को कहा, इसपर DMK, AIADMK सदस्यों ने भाजपा कार्यकर्ता का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत करवाया. वहीं इस मामले पर द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लोगों के खिलाफ कर देती है, एक महिला जो पहनना चुनती है वह उसका मौलिक अधिकार है, और किसी को भी यह तय करने का अधिकार नहीं है कि महिला क्या पहनेगी और क्या नहीं.

चरणबद्ध तरीके से हो रहा मतदान

बता दें कि 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में 11 साल बाद एक ही चरण में वोट डाले जा रहे है. वहीं, 12 हजार 607 सीटों के लिए 57 हजार 778 उम्मीदवार मैदान में हैं. निकाय चुनाव के लिए मतगणना 22 फरवरी को की जाएगी और नए चयनित सदस्य दो मार्च को अपना कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो चुका है, जो शाम छह बजे यह खत्म होगा. तमिलनाडु चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव चरणबद्ध तरीके से करवाए जा रहे हैं, जिसके तहत कोविड के लक्षणों वाले मतदाताओं और जो संक्रमित हैं, उन्हें शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान करने की अनुमति दी गई है.

 

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement