Hijab Row कर्नाटक, कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Row) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जगह-जगह इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी विरोध प्रदर्शन के चलते कर्नाटक में एक बार फिर से 16 फरवरी तक कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है. बंद किए गए विश्वविद्यालय-कॉलेज […]
कर्नाटक, कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Row) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जगह-जगह इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी विरोध प्रदर्शन के चलते कर्नाटक में एक बार फिर से 16 फरवरी तक कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है.
कर्नाटक के उड्डपि के एक कॉलेज से लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ (Hijab Row) विवाद धीरे-धीरे पूरे कर्नाटक में फैल गया है और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को भी गरमा दिया है. यही कारण है कि अब छात्रों की शिक्षा इस धार्मिक और राजनितिक बहस का शिकार हो रही है और पूरे देश में बहस होने लगी है. इस विवाद को बढ़ता देख उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और प्रोफेशनल कोर्स के संस्थानों को 16 फरवरी तक के लिए बंद करने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले भी 9 से 11 फरवरी के बीच इन संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था.
कर्नाटक का हिजाब विवाद का मसला अब दिल्ली पहुँच गया है, यह विवाद थमने की बजाय अब बढ़ते ही जा रहा है. बीते दिन इस मामले में हिजाब के समर्थन में दिल्ली में कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया. इस कड़ी में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष आइशी घोष सहित एसएफआई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने अरुणाचल भवन के पास से हिरासत में ले लिया है.
कर्नाटक का हिजाब विवाद अब पूरे देश में फ़ैल गया है. (Hijab Row) इस मामले में जेएनयू छात्र संगठनों के कार्यकर्ता कर्नाटक के मुस्लिम छात्रों की एकजुटता और कर्नाटक में कैंपस में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ कर्नाटक भवन के सामने प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उनके प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसपर जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशि घोष ने बताया कि वे प्रदर्शन के लिए कर्नाटक भवन के सामने एकजुट होने वाले थे, लेकिन इससे पहले कि वे इकट्ठा होते और नारेबाजी शुरू करते, उन्हें दिल्ली पुलिस ने उठा लिया और दिल्ली पुलिस के अधिकारी उन्हें बस में ले गए.