मुजफ्फरपुर. उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर में हिजाब को लेकर बवाल मच गया, एक कॉलेज की छात्रा ने आरोप लगाया है कि रविवार को परीक्षा के दौरान उसे हिजाब उतारने को कहा गया, जब उसने हिजाब उतारने से मना किया तो शिक्षक ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसे देशद्रोही कहा. बता दें, ये मामला महंत दर्शन दास महिला कॉलेज का है, ये कॉलेज शहर के मिथनपुरा इलाके में है.
वहीं इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कनू प्रिया का कहना है कि छात्रा को हिजाब पहनने से नहीं रोका गया था. उसे सिर्फ अपने कान दिखाने के लिए बोला गया था, क्योंकि परीक्षा के चलते आशंका थी कि उसके पास ब्लूटूथ डिवाइस है, उसे हिजाब को लेकर तो कुछ कहा ही नहीं गया था.
उधर, मामले में स्थानीय मिठनपुरा थाने के थाना प्रभारी श्रीकांत सिन्हा ने कहा कि विवाद तब हुआ जब परीक्षा शुरू ही हुई थी. उन्होंने बताया, “हमारे द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से करवाई गई. फिलहाल, मामला दर्ज करने या इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की ज़रूरत नहीं है, लेकिन स्थिति पर नज़र बनी हुई है और जांच की जा रही है.” प्रिंसिपल ने कहा, “हिजाब का कोई मामला तो था ही नहीं, कई छात्र परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर जा रहे थे, जो नियमों के खिलाफ था. छात्रा भी उनमें से थी, जिन्हें परीक्षा हॉल के बाहर अपने मोबाइल छोड़ने के लिए कहा गया था उसे हिजाब को लेकर कुछ नहीं कहा गया था.”
इस मामले में प्रिंसिपल ने आगे कहा, “छात्रा ने दावा किया है कि टीचर ने उसे देशद्रोही कहा था और इस टिप्पणी के साथ उसे ताना मारा कि हिजाब पहनना है तो पाकिस्तान चले जाओ. मैं उस समय परीक्षा हॉल में नहीं थी, लेकिन परीक्षा देने आई अन्य लड़कियों ने बताया है कि छात्रा द्वारा लगाए गए सभी आरोप झेठे हैं.” कॉलेज की प्रिंसिपल ने यह भी दावा किया कि रिकॉर्ड से पता चलता है कि स्कूल में लड़की बहुत कम आती थी.
UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा
भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…