Hijab Controversy:
बेंगलुरु, Hijab Controversy: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब धीरे-धीरे दीमक की तरह पूरे देश में फैलता नज़र आ रहा है. हिजाब के समर्थन में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव तक महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इस दौरान बुरका पहनकर महिलाओं ने बैनर और पोस्टर लेकर हिजाब का समर्थन किया, साथ ही “हिजाब हमारा हक़ है” के नारे भी लगवाए.
गुरुवार को भी हुआ प्रदर्शन
बीते दिन गुरुवार को भी महाराष्ट्र के मालेगांव में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन का आयोजन गुरुवार को जमीयत-उलेमा-ए-हिंद नामक इस्लामिक संगठन ने किया था. बुरका पहनकर महिलाओं ने बैनर और पोस्टर लेकर हिजाब का समर्थन किया. विरोध के दौरान महिलाओं ने जो पोस्टर्स और बैनर्स लिए थे उनपर ‘हिजाब हमारा अधिकार है और हिजाब पर प्रतिबंध वापस लो’ जैसे नारे लिखे हुए थे.
शुक्रवार को मनाया जा रहा हिजाब डे
इस विरोश प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद नामक इस्लामिक संगठन से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए स्थानीय पुलिस से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी, साथ ही इस मामले में पुलिस ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. विधायक पर प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि वे शुक्रवार को वे मालेगांव में हिजाब डे मनाएंगी.