जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर हिजाब विवाद ने तूल पकड़ दिया है। बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहने देख आपत्ति जताई थी और उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल को भी डांट लगाई। उन्होंने कहा था कि हिजाब के कारण यहां का माहौल ही खराब कर रखा है। विधायक ने स्कूल की प्रिंसिपल से कहा कि छात्राओं को हिजाब पहन कर विद्यालय आने से रोका जाए। बीजेपी विधायक द्वारा हिजाब पर आपत्ति जताए जाने के बाद अब स्कूली छात्राओं के साथ मुस्लिम महिलाएं बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ सड़क पर उतर आई हैं।
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की तरफ से हिजाब पहनने से आपत्ति जताने पर छात्राओं ने नाराजगी जताई है। सोमवार 29 जनवरी की दोपहर को छात्राओं ने प्रदर्शन किया और सुभाष चौक थाने का घेराव किया। सैंकड़ों की संख्या में छात्राओं ने बाल मुकुंद आचार्य से माफी मांगने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर अल्लाहू अकबर के नारे भी लगाए। पुलिसकर्मियों ने बहुत मुश्किल से छात्राओं को समझा बुझा कर शांत कराया।
स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे बाल मुकुंद आचार्य ने भारत माता, सरस्वती माता तथा जयश्रीराम नारे लगवाए। इस दौरान कुछ छात्राओं द्वारा जय नहीं बोलने पर उन्होंने एतराज जताया। बालमुकुंद आचार्य ने स्कूल स्टाफ से बात करते हुए कहा कि ये हिजाब का क्या चक्कर लगा रखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हिसाब पहन रखे हैं, सांस भी आता है या नहीं… इनको हिजाब के लिए मना किया करो। उन्होंने आगे कहा कि हिजाब की वजह से यहां का माहौल खराब कर रखा है और स्कूल में हिजाब बंद करो।
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…