Hijab Controversy: नई दिल्ली, Hijab Controversy: कर्नाटक का हिजाब विवाद का मसला अब दिल्ली पहुँच गया है, यह विवाद थमने की बजाय अब बढ़ते ही जा रहा है. इस मामले में हिजाब के समर्थन में दिल्ली में कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया है. इस कड़ी […]
नई दिल्ली, Hijab Controversy: कर्नाटक का हिजाब विवाद का मसला अब दिल्ली पहुँच गया है, यह विवाद थमने की बजाय अब बढ़ते ही जा रहा है. इस मामले में हिजाब के समर्थन में दिल्ली में कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया है. इस कड़ी में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष आइशी घोष सहित एसएफआई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने अरुणाचल भवन के पास से हिरासत में ले लिया है.
कर्नाटक का हिजाब विवाद अब पूरे देश में फ़ैल गया है. इस मामले में जेएनयू छात्र संगठनों के कार्यकर्ता कर्नाटक के मुस्लिम छात्रों की एकजुटता और कर्नाटक में कैंपस में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ कर्नाटक भवन के सामने प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उनके प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसपर जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशि घोष ने बताया कि वे प्रदर्शन के लिए कर्नाटक भवन के सामने एकजुट होने वाले थे, लेकिन इससे पहले कि वे इकट्ठा होते और नारेबाजी शुरू करते, उन्हें दिल्ली पुलिस ने उठा लिया और दिल्ली पुलिस के अधिकारी उन्हें बस में ले गए.
बीते दिन गुरुवार को भी महाराष्ट्र के मालेगांव में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन का आयोजन गुरुवार को जमीयत-उलेमा-ए-हिंद नामक इस्लामिक संगठन ने किया था. बुरका पहनकर महिलाओं ने बैनर और पोस्टर लेकर हिजाब का समर्थन किया. विरोध के दौरान महिलाओं ने जो पोस्टर्स और बैनर्स लिए थे उनपर ‘हिजाब हमारा अधिकार है और हिजाब पर प्रतिबंध वापस लो’ जैसे नारे लिखे हुए थे.
इस विरोश प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद नामक इस्लामिक संगठन से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए स्थानीय पुलिस से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी, साथ ही इस मामले में पुलिस ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. विधायक पर प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि वे शुक्रवार को वे मालेगांव में हिजाब डे मनाएंगी.