नई दिल्ली, Hijab Controversy Chaksu चाकसू में एक निजी कॉलेज में छात्राओं को यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर किया हंगामा खड़ा हो गया जहां कॉलेज परिसर में कुछ छात्राएं बुरका पहनकर पहुंच गई, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने आपत्ति जताई हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे मामले को हिजाब विवाद से जोड़ने से किया साफ इनकार किया है.
चाकसू क़स्बे में स्थित एक निजी कॉलेज में शुक्रवार सुबह उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब कुछ छात्राएं बुरका पहनकर कॉलेज पहुंची. इस पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें यूनीफॉर्म पहनकर आने को कहा तो विवाद खड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक कॉलेज प्रशासन की ओर से यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर बुरका पहनकर आई छात्राएं नाराज हो गई और उन्होंने अपने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. इसके बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस पूरे मामले को देश में गर्मा चुके हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय चाकसू पुलिस थाना उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा ने दावा किया कि आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया गया है. दूसरी तरफ मामले में कॉलेज प्रबंधन से जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से परहेज किया. कैमरे बंद होने पर उन्होंने अपना पक्ष रखा.
मामले पर कॉलेज प्रशासन ने अपना तर्क दिया कि यहां विद्यार्थियों को कॉलेज में यूनिफॉर्म ही पहनकर आने की इजाजत है. इससे अलग कुछ भी पहनकर आना कॉलेज के नियमों का उल्लंघन है. कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इस विषय पर हमेशा विद्यार्थियों को रोका-टोका जाता रहा है. उन्होंने यह भी साफतौर पर कहा कि हिजाब प्रकरण से कॉलेज प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है. कुछ छात्राओं ने यूनीफॉर्म का समर्थन किया. बुरका पहन कर आई लड़कियों ने भी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से गुरेज किया.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरchaksu
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…