Advertisement

Delhi: राजधानी में 13 जून को रही सबसे ज्यादा बिजली की मांग, 7000 MA के पार पहुंची डिमांड

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली की खपत और मांग काफी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि 13 जून यानी मंगलवार को बिजली की मांग सबसे ज्यादा रही है. इस गर्मी सीजन में पहली बार बिजली की मांग […]

Advertisement
Delhi: राजधानी में 13 जून को रही सबसे ज्यादा बिजली की मांग, 7000 MA के पार पहुंची डिमांड
  • June 13, 2023 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली की खपत और मांग काफी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि 13 जून यानी मंगलवार को बिजली की मांग सबसे ज्यादा रही है. इस गर्मी सीजन में पहली बार बिजली की मांग 7000 मेगावाट के पार पहुंची है.

3.29 मिनट पर दर्ज की गई मांग

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 जून को बिजली की मांग सबसे ज्यादा रही. ये मांग 7000 यूनिट की रही. आज इस सीजन की पीक डिमांड 7098 मेगावाट दर्ज की गई है. इस साल ये पहली बार है जब बिजली दर की मांग 7000 मेगावाट से अधिक रही. आज दोपहर 3.29 मिनट पर ये मांग दर्ज की गया.

अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस

गौरतलब है कि बिजली की बढ़ी इस डिमांड का मुख्य कारण दिल्ली-एनसीआर का बढ़ता तापमान माना जा रहा है. दरअसल जैसे-जैसे दिल्ली एनसीआर में गर्मी बढ़ी वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ी. आज दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया है.

Advertisement