नई दिल्ली। होली की देर रात दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार ने बुधवार को कई लोगों को कुचल दिया। कार की इस टक्कर में मुन्ना और समीर नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत, तो 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले पर आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी की गति काफी ज्यादा थी, जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ा और वह हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल घटना को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा हम इसकी भी जांच कर रहे हैं कि थार को चलाते वक्त ड्राइवर नशे में तो नहीं था।
इसके अलावा नोएडा में भी अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस – 2 क्षेत्र के सेक्टर- 80 के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर बैठे बुद्ध पाल सिंह और अरुण की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुद्ध पाल सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि अरुण की हालत नाजुक बनी हुई है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…