Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आकांक्षा दुबे मामले में हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई और यूपी सरकार से मांगा जवाब

आकांक्षा दुबे मामले में हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई और यूपी सरकार से मांगा जवाब

लखनऊ। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की रहस्यमय तरीके से मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के मामले में 9 अक्टूबर सोमवार को सुनवाई हुई । जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस विवेक कुमार सिंह की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई और इस आवेदन पत्र पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई […]

Advertisement
Allahabad_high_court
  • October 9, 2023 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की रहस्यमय तरीके से मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के मामले में 9 अक्टूबर सोमवार को सुनवाई हुई । जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस विवेक कुमार सिंह की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई और इस आवेदन पत्र पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई और उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। हाई कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 5 हफ्ते बाद होगी। इस बीच उच्च न्यायालय ने सीबीआई और यूपी सरकार को जवाब देने के लिए 3 हफ्ते का वक्त दिया है।

मां ने रेप का लगाया आरोप

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने याचिका दाखिल कर के बताया कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के साथ पहले रेप हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पुत्री आकांक्षा की मौत साधारण नहीं बल्कि रहस्यमयी है। तथा अभिनेत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफ एस एल वाराणसी की रिपोर्ट भी इसी तरफ इशारा कर रही है। उनकी याचिका में पुलिस के काम करने को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं और उसे अविश्वसनीय बताया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा तमाम महत्वपूर्ण सबूतों को झुपाने और आरोपी को बचाने की भी कोशिश की गयी।

सबूत मिटाने की कोशिश

बताया जा रहा है की भोजपुरी एक्ट्रेस आकांशा दुबे की मौत के बाद उनकी माँ मधु दुबे की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गयी थी। जिसमे भोजपुरी सिंगर समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामांकित एफआईआर दर्ज़ करई गयी तथा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ में आत्महत्या को लेकर उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट भी दाखिल की है। इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisement