बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने मंगलवार सुबह कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी जानकारी पर सवाल उठाए.
नई दिल्ली. चुनाव आयोग की घोषणा से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का एेलान करने वाले बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग के हवाले से उन्होंने ट्वीट किया था. चुनाव आयोग को लिखे खत में अमित मालवीय ने कहा, ”27 मार्च 2018 की सुबह 11.08 बजे कर्नाटक चुनावों की तारीखों पर मैंने जो ट्वीट किया था, उस पर सवालियानिशान खड़े हो रहे हैं. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी सूचना का स्रोत टाइम्स नाउ था, जिसने सुबह 11.06 बजे ब्रेकिंग के तौर पर यह न्यूज चलाई थी. इसके दो मिनट बाद वही जानकारी मैंने अपने ट्वीट पर शेयर कर दी”. मालवीय ने आगे कहा, मैं वही ट्वीट अटैच कर रहा हूं जो कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया इन्चार्ज ने किया था. उन्होंने भी उसी स्रोत से ट्वीट पोस्ट किया, जिससे मैंने किया था. लेकिन जिन तारीखों का एेलान चुनाव आयोग ने किया है, वह टाइम्स नाउ से अलग है.
चुनाव की तिथि ‘लीक’ होने के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने पहले तो मालवीय द्वारा घोषित चुनाव तिथि को अनुमान कहकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले की जांच करेगा और उचित कार्रवाई करेगा.
रावत ने कहा, “ये अनुमान हैं. आप अनुमानों को नहीं रोक सकते. मैं तिथियां घोषित करता हूं और फिर देखते हैं कि क्या वे वही तिथियां हैं.. लेकिन अगर कुछ लीक हुआ है तो चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा.” उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि आयोग किस तरह की कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा, “पहले तथ्य सामने आने दीजिए. उसके अनुसार कार्रवाई होगी.”
Letter submitted to the Election Commission by Shri @malviyamit, National In-charge, Information and Technology, BJP regarding a tweet pertaining to the election dates in Karnataka. https://t.co/0mDUFzOKCH pic.twitter.com/CziIhciO2B
— BJP (@BJP4India) March 27, 2018
अमित चावड़ा बने गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष, हटाए गए भरत सिंह सोलंकी