Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने दी सफाई- टाइम्स नाऊ देखकर किया कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ट्वीट

बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने दी सफाई- टाइम्स नाऊ देखकर किया कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ट्वीट

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने मंगलवार सुबह कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी जानकारी पर सवाल उठाए.

Advertisement
  • March 27, 2018 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चुनाव आयोग की घोषणा से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का एेलान करने वाले बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग के हवाले से उन्होंने ट्वीट किया था. चुनाव आयोग को लिखे खत में अमित मालवीय ने कहा, ”27 मार्च 2018 की सुबह 11.08 बजे कर्नाटक चुनावों की तारीखों पर मैंने जो ट्वीट किया था, उस पर सवालियानिशान खड़े हो रहे हैं. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी सूचना का स्रोत टाइम्स नाउ था, जिसने सुबह 11.06 बजे ब्रेकिंग के तौर पर यह न्यूज चलाई थी. इसके दो मिनट बाद वही जानकारी मैंने अपने ट्वीट पर शेयर कर दी”. मालवीय ने आगे कहा, मैं वही ट्वीट अटैच कर रहा हूं जो कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया इन्चार्ज ने किया था. उन्होंने भी उसी स्रोत से ट्वीट पोस्ट किया, जिससे मैंने किया था. लेकिन जिन तारीखों का एेलान चुनाव आयोग ने किया है, वह टाइम्स नाउ से अलग है.

चुनाव की तिथि ‘लीक’ होने के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने पहले तो मालवीय द्वारा घोषित चुनाव तिथि को अनुमान कहकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले की जांच करेगा और उचित कार्रवाई करेगा.

रावत ने कहा, “ये अनुमान हैं. आप अनुमानों को नहीं रोक सकते. मैं तिथियां घोषित करता हूं और फिर देखते हैं कि क्या वे वही तिथियां हैं.. लेकिन अगर कुछ लीक हुआ है तो चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा.” उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि आयोग किस तरह की कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा, “पहले तथ्य सामने आने दीजिए. उसके अनुसार कार्रवाई होगी.”

अमित चावड़ा बने गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष, हटाए गए भरत सिंह सोलंकी

बीजेपी शासित राज्यों में कम हुईं किसानों की खुदकुशी की घटनाएं, ज्यादातर मामलों की वजह ‘व्यक्तिगत’ : अमित शाह

Tags

Advertisement