up latest news : चोरों ने 60 किलो नींबू पर किया हाथ साफ, इलाके में चर्चा का विषय बना ये मामला

यूपी। नींबू  की बढ़ती कीमतों से आज हर कोई वाकिफ है. बढ़ती महंगाई और नींबू के दामों ने लोगों का पसीना निकाल दिया है. खासकर गर्मी के दिनों में नींबू की जरूरत एकदम से बढ़ जाती है. यही कारण है कि नींबू की बढ़ती डिमांड़ को देखते हुए चोरों ने अब नींबू पर धावा बोलना […]

Advertisement
up latest news : चोरों ने 60 किलो नींबू पर किया हाथ साफ, इलाके में चर्चा का विषय बना ये मामला

Pravesh Chouhan

  • April 11, 2022 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

यूपी। नींबू  की बढ़ती कीमतों से आज हर कोई वाकिफ है. बढ़ती महंगाई और नींबू के दामों ने लोगों का पसीना निकाल दिया है. खासकर गर्मी के दिनों में नींबू की जरूरत एकदम से बढ़ जाती है. यही कारण है कि नींबू की बढ़ती डिमांड़ को देखते हुए चोरों ने अब नींबू पर धावा बोलना शुरू कर दिया है.

यहां हुआ नींबू चोरी 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोरी की ये घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और शायद हंसी भी देगी. बता दें कि सब्जी कारोबारी के गोदाम में चोरों ने धावा बोल दिया. इस गोदाम से पैसे नहीं बल्कि सब्जियां चोरी हो गई हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा, इस गोदाम से नींबू के अलावा प्याज और लहसुन की भी सफाई की गई. फिलहाल सब्जी की चोरी को लेकर व्यापारियों में खासी नाराजगी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये है पूरा माजरा

यह मामला तिलहर थाने की बजरिया सब्जी मंडी का है. यहां रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में एक दुकान है, जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं. व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उनके गोदाम में महंगे नींबू व अन्य सब्जियां चुरा लीं. इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. इन दिनों खुले बाजार में नींबू की कीमत 280 पहुंच गई है, जिससे नींबू की मांग भी बढ़ गई है.

60 किलो नींबू चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

चोरों ने गोदाम में 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चुरा लिया. चोरी हुए नींबू की कीमत करीब 12 हजार रुपये बताई जा रही है. सब्जी चोरी को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है. फिलहाल व्यवसायी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. सबसे अहम बात ये है कि क्षेत्र में नींबू की चोरी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अभी ऐसी है नींबू की स्थिति

एक समय था जब एक नींबू 2 रुपये में मिलता था। लेकिन इस समय नींबू के दाम बढ़ गए हैं. एक नींबू अब 15 से 20 रुपये में मिल रहा है. जिससे लोगों ने नींबू खाना बंद कर दिया है. वहीं रमजान के चलते नींबू की मांग तो बढ़ गई, लेकिन बाजार में आवक कम होने से इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई. यही वजह है कि मेरठ में इस समय नींबू 300 रुपये किलो तक पहुंच गया है. स्थिति यह है कि एक नींबू अब 15 रुपये से 20 रुपये में मिल रहा है. यह स्थिति तब है जब अभी गर्मी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement