Inkhabar logo
Google News
5 साल में 7 साल बढ़ी हेमंत सोरेन की उम्र, 42 से सीधा 49 के हुए, नामांकन पत्र में खुल गई पोल

5 साल में 7 साल बढ़ी हेमंत सोरेन की उम्र, 42 से सीधा 49 के हुए, नामांकन पत्र में खुल गई पोल

नई दिल्लीः झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर राजनीतिक विवाद गरमा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन ने दस्तावेजों में अपनी उम्र के साथ छेड़छाड़ की है। दरअसल, 2019 में चुनाव नामांकन के दौरान हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 42 साल बताई थी, जबकि इस साल के नामांकन फॉर्म में उनकी उम्र 49 साल लिखी है।

नामांकन रद्द करने की मांग

भाजपा उम्मीदवार ने इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि पांच साल में उम्र सात साल कैसे बढ़ सकती है। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “क्या आपने कभी सुना है कि किसी की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई हो? झारखंड में ऐसा संभव है।” उन्होंने सोरेन के हलफनामे की तस्वीर भी साझा की है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा 2019 और 2024 के चुनाव के समय नामांकन के लिए किए गए एफिडेविट में पहले पन्ने पर वर्णित उम्र पर गौर करें।
2019 में हेमंत जी की उम्र 42 वर्ष थी। जो 5 वर्ष बाद 2024 में 7 वर्ष बढ़कर 49 वर्ष हो गई।
It can happen only in Jmm School of… pic.twitter.com/GGKA2xKRce

— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) November 1, 2024

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि जनता उन्हें हरा देगी।

जेएमएम ने दिया जवाब

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है। जेएमएम प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के नामांकन के साथ जमा किए गए दस्तावेजों से उनकी वास्तविक उम्र 49 साल साबित होती है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे को उठाने का मकसद सिर्फ चुनाव से पहले ध्यान भटकाना है, क्योंकि बीजेपी पहले ही अपनी हार मान चुकी है। खत्री ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पास हेमंत सोरेन को चुनौती देने वाला कोई मजबूत नेता नहीं है। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

ये भी  पढ़ेः- सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Tags

2019 jharkhand Election2024 jharkhand Electionhemant sorenHemant Soren ageHemant Soren age scamhindi newsinkhabar
विज्ञापन