दलित लड़की की मौत पर हेमंत सोरेन की शर्मनाक टिप्पणी- ऐसी घटनाएं तो आम, ये कहाँ नहीं होती?

रांची. झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोग अभी अंकिता हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि एक और खबर दुमका से आ गई जिससे सुन कर लोगों का दिल दहल उठा है. दरअसल झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है, पुलिस ने रविवार को इस […]

Advertisement
दलित लड़की की मौत पर हेमंत सोरेन की शर्मनाक टिप्पणी- ऐसी घटनाएं तो आम, ये कहाँ नहीं होती?

Aanchal Pandey

  • September 4, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची. झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोग अभी अंकिता हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि एक और खबर दुमका से आ गई जिससे सुन कर लोगों का दिल दहल उठा है. दरअसल झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है, पुलिस ने रविवार को इस संबंध में पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

घटनाएं कहां नहीं होती हैं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने दुमका में घटे इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं ये तो आम बात हैं, ऐसी घटनाएं कहां नहीं होती हैं. सोरेन ने आगे कहा कि घटना बोलकर तो होती नहीं हैं.

क्या है मामला

झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है, इस संबंध में दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबर लाकड़ा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है. एसपी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच भी की जा रही है, आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं, गौरतलब है, बीते दिन दुमका के एक खेत में शनिवार को एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला था.

बता दें, दुमका में अंकिता काण्ड पर भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यही कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.

 

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement