रांची. झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोग अभी अंकिता हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि एक और खबर दुमका से आ गई जिससे सुन कर लोगों का दिल दहल उठा है. दरअसल झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है, पुलिस ने रविवार को इस […]
रांची. झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोग अभी अंकिता हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि एक और खबर दुमका से आ गई जिससे सुन कर लोगों का दिल दहल उठा है. दरअसल झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है, पुलिस ने रविवार को इस संबंध में पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने दुमका में घटे इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं ये तो आम बात हैं, ऐसी घटनाएं कहां नहीं होती हैं. सोरेन ने आगे कहा कि घटना बोलकर तो होती नहीं हैं.
झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है, इस संबंध में दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबर लाकड़ा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है. एसपी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच भी की जा रही है, आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं, गौरतलब है, बीते दिन दुमका के एक खेत में शनिवार को एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला था.
बता दें, दुमका में अंकिता काण्ड पर भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यही कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.