September 8, 2024
  • होम
  • हेमंत सोरेन को मिली जमानत, ममता बनर्जी ने खुशी से कहा वेलकम

हेमंत सोरेन को मिली जमानत, ममता बनर्जी ने खुशी से कहा वेलकम

Hemant soren:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर अपनी खुशी जताई.ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फैसले का स्वागत किया.

ममता बनर्जी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा झारखंड के महत्वपूर्ण आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले के चलते इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन आज उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है.मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बहुत खुश हूं.और मुझे विश्वास है कि वे तुरंत अपनी सार्वजनिक गतिविधियां शुरू कर देंगे. हेमंत हमारे बीच आपका फिर से स्वागत है.

कोर्ट ने कहा- हेंमत सोरेन दोषी नहीं है

झारखंड उच्च न्यायालय ने सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत दी.कोर्ट ने सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला 13 जून को सुरक्षित रख लिया था.अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि प्रथम दृष्टया से सोरेन दोषी नहीं हैं.और जमानत पर रिहा किए जाने के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है.सोरेन के वकील अरुणाभ चौधरी ने बताया कि सोरेन को जमानत मिल गई है. कोर्ट के आदेश पर आज कॉपी चली जाएगी इसके बाद कल यानी शनिवार को वह बाहर आ सकते हैं.

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 31 जनवरी को किया था अरेस्ट

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.सुनवाई के दौरान इडी के वकील एस वी राजू ने दलील दी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया जाता है.तो वह इसी तरह का अपराध आगे फिर करेंगे .लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन