CM हेमंत सोरेन चौथी बार भी पूछताछ के ED के सामने नहीं हुए पेश, समन के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के चौथे समन के बाद भी शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचें। दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में हेमंत सोरेन की तरफ से कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध […]

Advertisement
CM हेमंत सोरेन चौथी बार भी पूछताछ के ED के सामने नहीं हुए पेश, समन के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

Arpit Shukla

  • September 23, 2023 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के चौथे समन के बाद भी शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचें। दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में हेमंत सोरेन की तरफ से कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। बता दें,  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए यह चौथा समन भेजा था. चौथी बार समन भेजकर हेमंत सोरेन को ईडी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर से रांची ईडी दफ्तर में बुलाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? 

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देने का निर्देश दिया था। सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत से कहा था कि हेमंत सोरेन को मनी लांड्रिंग कानून की धारा 50 और 63 पर सवाल उठाने से रोकें। आपको बता दें कि ईडी ने अबतक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर चार बार नोटिस भेजा है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, ईडी हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम से जुड़े मामले में पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि फर्जी कागजात के आधार पर जमीन खरीदने के मामले में ईडी द्वारा समन जारी करने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बता दें कि उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने ED द्वारा समन किये जाने की प्रक्रिया को चुनौती दी थी। इसमें हेमंत सोरेन ने कहा था कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। आपको बता दें कि अबतक ईडी ने हेमंत सोरने को पूछताछ के लिए 4 बार नोटिस जारी किया है।

Advertisement