रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी के सामने अपने बयान दर्ज करवाएंगे. उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के लिए ईडी पहुंचेगी. ईडी अधिकारियों की पूछताछ को लेकर सीएम आवास के निकट गहमागहमी दिखाई दे रही है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग की लगाई गई है. […]
रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी के सामने अपने बयान दर्ज करवाएंगे. उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के लिए ईडी पहुंचेगी. ईडी अधिकारियों की पूछताछ को लेकर सीएम आवास के निकट गहमागहमी दिखाई दे रही है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग की लगाई गई है. जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
सीएम सोरेन को ईडी अब तक सात समन जारी कर चुकी है. 7वें समन के बाद सीएम सोरेन की ओर से ईडी को पत्र लिखकर सीएम हाउस में आकर 20 जनवरी को उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी. वहीं ईडी की टीम आज सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी. आपको बता दें कि ईडी की ओर से 7वें समन में कहा गया था कि बड़गाईं अंचल के उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसको लेकर संपत्ति का भी विवरण करना होगा. इसी वहज से वो पूछताछ करना चाहते हैं।
ईडी ऑफिस से लेकर सीएम आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. वहीं इस झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों के पहुंचने की आशंका को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. झारखंड के सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए आने वाले ईडी अधिकारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन