बेबस नीतीश! अधिकारियों के पैर छूने को क्यों मजबूर हो रहे सीएम

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों नौकरशाह के आगे झुके हुए दिख रहे हैं। अधिकारियों का पैर छूने को लेकर उनका वीडियो वायरल होने पर विपक्ष खूब मजाक उड़ा रहा है। दरअसल वायरल हो रहा वीडियो बुधवार का है। वीडियो में नीतीश कुमार एक इंजीनियर की पैर छूने की बात कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भी नीतीश कुमार मंच पर एक आईएएस अफसर के आगे हाथ जोड़कर उसका पैर पकड़ने लगे थे।

अफसरों के पैर छू रहे नीतीश

नीतीश कुमार पिछले दो बार अधिकारियों के पैर छूने की बात कर रहे थे। दोनों समय इसकी वजह ये थी कि आप लोगों को जो काम दिया गया है वो जल्दी करवा दीजिए। गंगा पर पुल बनाने की डेडलाइन कई बार खत्म हो चुकी है लेकिन काम पूरा नहीं हो रहा। ये सवाल उठ सकता है कि नीतीश खुद को ईमानदार छवि के हैं लेकिन वो भ्रष्ट और नाकारा अफसरों को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे। दरअसल आईएएस अफसरों को बर्खास्त करना कठिन होता है। एक को हटाकर किसी दूसरे को काम सौंपना भी आसान नहीं है।

यूपी में अफसरशाही हावी

अधिकारियों में आज से अकड़ नहीं है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का कहना था कि उन्हें इस बात का मलाल रहा कि वो भारत में ब्यूरोक्रेसी को नहीं सुधार पाए। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नौकरशाहों को लेकर सवाल उठा चुके हैं। यूपी में योगी सरकार में अफसरशाही इस तरह हावी है कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल राजभर के बेटे की शादी थी लेकिन अफसरों के न सुनने के कारण वो अपने गांव में सड़क नहीं बनवा पाए थे।

 

नीतीश पैर छू रहे गाली तो नहीं…तेजस्वी के बयान पर BJP-JDU का पलटवार

 

 

Tags

bihar newsbjpindia news inkhabarinkhabarNitish KumarWhy is CM being forced to touch the feet of officials?नीतीश कुमार
विज्ञापन