September 21, 2024
  • होम
  • त्राहिमाम! सौ करोड़ हिन्दू हथियार उठा लेंगे, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर महंत परमहंस दास की चेतावनी

त्राहिमाम! सौ करोड़ हिन्दू हथियार उठा लेंगे, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर महंत परमहंस दास की चेतावनी

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 12:44 pm IST

नई दिल्ली। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। देश भर के हिन्दू में इस खबर से गुस्से में हैं। साधु-संतों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अयोध्या की तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज इस घटना से बेहद नाराज हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि या तो केंद्र सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करे, नहीं तो 100 करोड़ हिंदू हथियार उठाने को मजबूर होंगे।

हिंदू राष्ट्र की मांग

महंत परमहंस दास ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार विभाजन के बाद बचे भारत को तुरंत हिंदू राष्ट्र घोषित करे, नहीं तो अब 100 करोड़ हिंदू हथियार उठा लेंगे। प्रसाद के नाम पर गोमांस खिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जो बहुमत मिला है, वह बहुसंख्यक समुदाय का है। यह भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए है। गाय पूरे विश्व की माता है। हमारी संस्कृति वैदिक संस्कृति है। महंत ने पूछा कि लड्डू में गोमांस कैसे मिला?

केन्द्र सरकार न्याय दें- महंत

अगर केंद्र सरकार इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो 100 करोड़ हिंदू हथियार उठा लेंगे और भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। महंत परमहंस दास ने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि विश्व प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के प्रसाद में गोमांस कैसे मिला? इस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई? वहां से एक लाख लड्डू अयोध्या में रामलला के मंदिर में आए, जिन्हें संतों में बांटा गया। इसलिए हिंदुओं के हथियार उठाने से पहले केंद्र सरकार हिंदुओं को न्याय दे।

आपको बता दें कि दावा किया गया है कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले लड्डू के प्रसाद में मिलावट की गई है। लैब टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाया गया है जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है।

ये भी पढ़ेः-सबका धर्म नष्ट कर दिया! तिरुपति मंदिर प्रसादम का 4 लैब में टेस्ट, सबमें हुई बीफ की पुष्टि

धारावी में मस्जिद का अवैध पार्ट तोड़ने पहुंची BMC टीम, भीड़ ने घेरा, तोड़फोड़ से इलाके में दहशत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन