• होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव 2024 में खूब डिमांड में रहे हेलिकॉप्टर, एक घंटे की कीमत इतने लाख रही

लोकसभा चुनाव 2024 में खूब डिमांड में रहे हेलिकॉप्टर, एक घंटे की कीमत इतने लाख रही

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टी के नेता ने लोगों के बीच प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पिछले बार की तुलना में इस बार के चुनाव में सबसे अधिक हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से इसकी फीस में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी कर दी है. लोकसभा चुनाव […]

Lok Sabha Elections
inkhbar News
  • May 31, 2024 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टी के नेता ने लोगों के बीच प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पिछले बार की तुलना में इस बार के चुनाव में सबसे अधिक हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से इसकी फीस में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी कर दी है.

लोकसभा चुनाव के दौरान हर बार नेता द्वारा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है, ये कोई नई बात नहीं है. बड़े पार्टी के नेताओं से लेकर निर्दलीय उम्मीदवार तक सभी हेलिकॉप्टर का उपयोग करते हैं. इस बार के चुनाव में जमकर हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसी वजह से हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों की जोरदार कमाई हो रही है.

इस चुनाव में 350 से लेकर 400 करोड़ रुपये की हुई कमाई

वहीं रोटरी विंग सोसाइटी ऑफ इंडिया के कैप्टन उदय गैली ने बताया कि इस चुनाव में हेलिकॉप्टर ऑपरेटर्स ने लगभग 350 से लेकर 400 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस बार के चुनाव में ऑपरेटर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और इसी वजह से रेट 35 परसेंट से 40 परसेंट तक बढ़ गई है. उन्होंने आगे बताया कि हेलिकॉप्टर का किराया उनके मॉडल पर होता है, जिसे प्रति घंटे के आधार पर लिया जाता है. उन्होंने बताया कि सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर का किराया 1.3-1.5 लाख रुपये प्रति घंटा है जिसमें 6-7 लोग बैठ सकते हैं. वहीं डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर का किराया 2.3-3 लाख रुपये प्रति घंटे हैं जिसमें 7-8 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा 15 सीटों वाला बड़ा अगस्ता वेस्टलैंड का किराया 4 लाख रुपये प्रति घंटे है जो वीवीआईपी की पहली पसंद है.

एयरपोर्ट पर इस लड़की ने अपने डांस से चढ़ाया लोगों का पारा, देखते ही गुस्साए लोग