Advertisement

हेलीकॉप्टर शो…251 रैलियां तब भी RJD को मिली सिर्फ 4 सीटें, आखिर कहां चूके तेजस्वी यादव

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। वहीं अगर बिहार की बात करें तो यहां पर NDA […]

Advertisement
हेलीकॉप्टर शो…251 रैलियां तब भी RJD को मिली सिर्फ 4 सीटें, आखिर कहां चूके तेजस्वी यादव
  • June 6, 2024 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। वहीं अगर बिहार की बात करें तो यहां पर NDA गठबंधन को 30 सीटें मिली है, 9 सीटें इंडिया गठबंधन के पक्ष में गया तो एक पर निर्दलीय ने कब्ज़ा जमाया। इस चुनाव में तेजस्वी यादव ने सबसे ज्यादा जनसभाएं की।

कहां चूके तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने रिकॉर्ड 251 रैलियां की हैं। उनके बाद सबसे अधिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 206 रैलियां की। तेजस्वी हेलीकॉप्टर से ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे थे लेकिन वो बिहार का सियासी जंग नहीं जीत पाए। तेजस्वी ने माई( यादव और मुस्लिम) ही नहीं बल्कि बाप( बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और गरीब) पर भी जोर दिया। सीटों में सबसे अधिक हिस्सेदारी कुशवाहा समाज को दी। टिकट में सवर्ण और वैश्य को भी हिस्सेदारी दी। लेकिन फिर भी NDA के सामने नहीं टिक पाए।

आत्ममुग्धता का शिकार हुए तेजस्वी

तेजस्वी रैली में दिख रहे भीड़ को ही देखकर मंत्रमुग्ध रहे। उन्होंने इस वजह से अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं से विचार-विमर्श करना भी जरूरी नहीं समझा। पप्पू यादव की उम्मीदवारी को उन्होंने अपने साख से जोड़ लिया। पप्पू यादव ने आग्रह करने के बाद भी पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं दी। उन्होंने पूर्णिया में ये तक कह दिया कि अगर राजद को वोट नहीं करना है तो NDA प्रत्याशी को वोट कर दें लेकिन पप्पू नहीं जीते।

 

11 साल के बेटे से आखिरी बार गले मिलकर खूब रोई मां…भावुक कर देगा Viral Video

Advertisement