नई दिल्ली/बिहार : बिहार में बाढ़ के बीच बड़ा हादसा हो गया. वायु सेना बाढ़ पीड़ित के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ था. तब ही हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया. बता दें यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई नया गांव वार्ड-13 में हुआ. क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत साम्रगी बांटकर वापस लौट रहा था.तभी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन अन्य वायु सेना के जवान मौजूद थे. सभी की जान बच गई थी. इस समय बिहार बाढ़ की चपेट में है. सभी तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. बाढ़ से 16 लाख लोग प्रभावित हैं.
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा था. इसी दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है.
बता दें हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद राहत साम्रगी पहुंचाने वाली टीम पानी में कूद कर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पायलट गंभीर रुप से घायल हैं. इसके अलावा 3 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.कहा जा रहा है कि इंजन फेल होने के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. वायु सेना का हेलिकॉप्टर दरंभगा में राहत बचाव के कार्य में लगा हुआ था. हादसा राहत सामग्री पहुंचा कर लौटने के दौरान हुआ है. सीतामढ़ी से हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर उड़ा था.
ये भी पढ़े :युवती को ब्लैकमेल कर 5 साल तक करता रहा गैंग रेप, यूपी में हैवानियत को शर्मसार करने वाली घटना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…