Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोपाल में भारी ने मचाई तबाही! सोमवार को सारे स्कूल बंद रहेंगे

भोपाल में भारी ने मचाई तबाही! सोमवार को सारे स्कूल बंद रहेंगे

भोपाल, देश के कई राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक 50 मासूमों की जान जा चुकी है. इसके अलावा कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है, फिलहाल राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात हैं. बता दें जो […]

Advertisement
Heavy rains
  • August 21, 2022 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल, देश के कई राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक 50 मासूमों की जान जा चुकी है. इसके अलावा कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है, फिलहाल राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात हैं. बता दें जो मौते हुई हैं उसमें ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के हैं, ये तीन ऐसे प्रमुख राज्य हैं जो फिलहाल कुदरत के कहर की सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते भोपाल में सारे स्कूल-कॉलेज सवार को बंद रहेंगे.

बारिश ने मचाई तबाही

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश ने सैकड़ों गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया, मिट्टी के घर बह गए, सड़कों पर पानी भर गया, यहाँ तक कि पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों तक इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता हुए पांच लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है. राज्य में शनिवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं, बारिश और बाढ़ में सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों में हुआ है.

एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

हिमाचल में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है. बारिश के कारण आई बाढ़ से मंडी जिले के काशन इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को बरामद कर लिया है.

 

नोएडा: श्रीकांत के बाद अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से की बदतमीजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

 

Tags

Advertisement