ओडिशा. इन दिनों मौसम का मिज़ाज़ बदला-बदला सा है, ऐसे में चेन्नई और तमिलनाडु में बिन मौसम बरसात ( Heavy Rains ) के चलते बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है. इसी क्रम में अब ओडिशा में भी अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में इस समय दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके रविवार को ओडिशा में तेज़ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि गंजाम जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. विभाग के अनुसार, दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तर तटीय ओडिशा और दक्षिण ओडिशा के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक़, गंजाम, गजपति, रायगढ़ा और कंधमाल जिलों में रविवार को सुबह तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. पुरी, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी बारिश होने की आशंका है.
बता दें बीते दिनों चेन्नई और तमिलनाडु में बादल कहर बनकर बरस रहे थे, भारी बारिश की वजह से चेन्नई में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं कई लोगों को खाने की किल्लत का सामना करना पड़ा. साथ ही, चेन्नई, तमिलनाडु और राज्य के अन्य हिस्सों में तेज़ बारिश की वजह से बिजली भी चली गई थी. चेन्नई में भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के 13 सबवे में भरा हुआ था जिसे अब निकाल दिया गया है. वहीं 160 गिरे हुए पेड़ों को भी हटाया गया है.
राज्य में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है.
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…