ओडिशा. इन दिनों मौसम का मिज़ाज़ बदला-बदला सा है, ऐसे में चेन्नई और तमिलनाडु में बिन मौसम बरसात ( Heavy Rains ) के चलते बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है. इसी क्रम में अब ओडिशा में भी अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में इस समय दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके रविवार को ओडिशा में तेज़ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि गंजाम जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. विभाग के अनुसार, दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तर तटीय ओडिशा और दक्षिण ओडिशा के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक़, गंजाम, गजपति, रायगढ़ा और कंधमाल जिलों में रविवार को सुबह तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. पुरी, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी बारिश होने की आशंका है.
बता दें बीते दिनों चेन्नई और तमिलनाडु में बादल कहर बनकर बरस रहे थे, भारी बारिश की वजह से चेन्नई में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं कई लोगों को खाने की किल्लत का सामना करना पड़ा. साथ ही, चेन्नई, तमिलनाडु और राज्य के अन्य हिस्सों में तेज़ बारिश की वजह से बिजली भी चली गई थी. चेन्नई में भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के 13 सबवे में भरा हुआ था जिसे अब निकाल दिया गया है. वहीं 160 गिरे हुए पेड़ों को भी हटाया गया है.
राज्य में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…