मुंबई: मानसून आगमन से देश के कई राज्यों में बारिश देखी जा रही है जहां रविवार को भी मुंबई में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा. महाराष्ट्र की राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है जहां पानी भर जाने से अंधेरी सब-वे बंद हो गया है. सबवे बंद होने की वजह […]
मुंबई: मानसून आगमन से देश के कई राज्यों में बारिश देखी जा रही है जहां रविवार को भी मुंबई में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा. महाराष्ट्र की राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है जहां पानी भर जाने से अंधेरी सब-वे बंद हो गया है. सबवे बंद होने की वजह से मुंबई की सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. इस बीच बारिश की वजह से मेनहोल में गिरने पर दो लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है.
दरअसल गोवंडी में मेनहोल में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं भारी बारिश का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है जिनका संचालन बंद कर दिया गया है. इस बीच यातायात जाम, पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. नगर निकाय और पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मौत की घटना गोवंडी में हुई जहां दोपहर के समय अग्निशमन विभाग और पुलिस के कर्मियों ने दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार चेंबूर में दिनभर में 80.04 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गई जबकि विक्रोली में 79.76 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी कड़ी में सायन में 61.98 मिलीमीटर, घाटकोपर में 61.68 मिलीमीटर और माटुंगा में 61.25 मिलीमीटर बारिश देखी गई है.
इस घटना के बाद BMC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बारिश के कारण 11 पेड़ गिरे हैं जबकि शॉर्ट सर्किट की सात घटनाएं भी सामने आई हैं. वहीं महानगर के पूर्वी उपनगरों में 69.86 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गई है. जबकि पश्चिमी उपनगरों में 73.57 मिलीमीटर बारिश हुई है. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग तक मानसून पहुंच चुका है जहां अगले दो दिन में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. यहां से ये मानसून मुंबई की ओर बढ़ेगा.