Advertisement

Uttarakhand : भारी बारिश का कहर, 7 जुलाई को नैनीताल के सभी स्कूल बंद

देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. राज्य में बिगड़ रहे मौसम और बारिश को देखते हुए नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने 7 जुलाई यानी कल समस्त विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है. डीएम ने दिया आदेश डीएम के आदेश के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में 7 […]

Advertisement
Uttarakhand : भारी बारिश का कहर, 7 जुलाई को नैनीताल के सभी स्कूल बंद
  • July 6, 2023 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. राज्य में बिगड़ रहे मौसम और बारिश को देखते हुए नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने 7 जुलाई यानी कल समस्त विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है.

डीएम ने दिया आदेश

डीएम के आदेश के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में 7 जुलाई यानी कल सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश के कारण नदी और नालें रौद्र रूप में दिखाई दे रहे हैं. कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं और भूस्खलन भी देखने को मिला है.

उफान पर है शिप्रा नदी

इस समय उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. इन नदी का पानी अब आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया है. बता दें कि बुधवार के दिन राज्य में मूसलाधार बारिश के चलते धारी-पोकराड़ मार्ग पर मलबा मिला था. मार्ग में अवरोध के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बारिश का दौर

गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 007.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले चारा दिन तक भी राजधानी में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. IMD ने आठ जुलाई को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

कई जगहों पर जलभराव

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह छह बजे तक हल्की बारिश हुई. जहां नौ बजे के बाद कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहा. इस कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई जिससे व्यस्त समय में लोगों को काम पर जाने में समस्या का सामना करना पड़ा. सुबह 11 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. इस बीच राजधानी को धूप भी नसीब हुई लेकिन फिर बादल छाए रहे. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 30.6 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

Advertisement