Advertisement

Delhi NCR: राजधानी में भारी बारिश ने ढाया कहर, पेड़ गिरने से यातायात बाधित

नई दिल्ली। भारतीय समुद्री तटों पर आए बिपरजॉय तूफान का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला है. दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश होनी शुरु हुई है. अगले 5 दिनों तक छाए रहेंगे बादल मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी […]

Advertisement
Delhi NCR: राजधानी में भारी बारिश ने ढाया कहर, पेड़ गिरने से यातायात बाधित
  • June 16, 2023 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय समुद्री तटों पर आए बिपरजॉय तूफान का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला है. दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश होनी शुरु हुई है.

अगले 5 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक घने बादल छाए रहेंगे. ऐसे में यूपी, राजस्थान और हिरयाणा में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.

रास्ते में कई पुराने पेड़ गिरे

बता दें कि दिल्ली में बारिश के दौरान अचानक तेज हवाएं चलने लगी. हवा इतनी तेज थी कि दिल्ली के कई पुराने पेड़ भी गिरे हैं. दिल्ली के ओखला एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन पर बने फुट ओवर पर पेड़ गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा इसी इलाके में सड़क किनारे का एक पुराना पेड़ भी गिर गया, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है.

तापमान में आई भारी गिरावट

गौरतलब है कि कई मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि, उत्तर भारत में मौसम का ये असर तटीय राज्यों में आए बिपरजॉय तूफान का असर माना जा रहा है. इसी तूफान की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस आ गया है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में 29 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

Advertisement