October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड : 13 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड : 13 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड : 13 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

  • Google News

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा कल उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई स्थानों पर सड़क यातायात बाधित हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाए.

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने से भीमगोड़ा बैराज का गेट टूट गया जिसके चलते आसपास के इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई.

भूस्खलन से आवागमन बाधित

बीते दिनों उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में नीति घाटी में गिर्थी गंगा नदी में पानी के बढ़ते दबाव के कारण जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग बने पुल क्षतिग्रस्त हो गया. पिथौरागढ़ में काली नदी खतरे के निशान 889 मीटर से ऊपर बह रही है. बारिश के कारण भूस्खलन होने से प्रदेश के कई मार्ग बाधित हो गए है.

अलर्ट पर प्रशासन

भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सम्बंधित नोडल अधिकारी को चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया गया है.

बाढ़ का पानी हुआ कम तो दिल्ली पर अब मंडराया ये खतरा, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन