देहरादून। देश में मानसून के आगमन के बाद से कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी काफी बारिश हुई है. लगातार वर्षा से यहां के यहां के हालात काफी खराब हैं. कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है और कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है. जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग ने राज्य पर विशेष नजर बनाए हुआ है. उन्होंने सैलानियों के लिए कई तरह की एडवाइजरी जारी की है और पहाड़ों पर सैर करने के लिए मना किया है. राज्य के मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. कई स्थानों पर भूस्खलन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि हिमाचल के कई जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य में शिमला, हमीरपुर, सिरमौर, ऊना और खासकर मंडी में सबसे ज्यादा खतरा है. लोगों को मौसम विभाग द्वारा खास निर्देश दिया गया है कि घरों से निकलते वक्त सावधानियां बरतें. कहीं दूर जा रहे हैं, तो मोबाईल फुल चार्ज रखें और हमेशा परिवार वालों के संपर्क में रहें.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…