September 26, 2024
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में भारी बारिश से मचा कोहराम, फ्लाइट्स डायवर्ट, स्कूल- कॉलेज बंद

मुंबई में भारी बारिश से मचा कोहराम, फ्लाइट्स डायवर्ट, स्कूल- कॉलेज बंद

नई दिल्ली: बुधवार को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण कोहराम मच गया , जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के जिलों के लिए “अत्यधिक भारी वर्षा” की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया। बता दें दोपहर से ही शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, और मौसम विभाग ने यह अलर्ट गुरूवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए जारी किया है।

मुंबई में फ्लाइट्स डायवर्ट

खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, दो उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा और सात अन्य उड़ानें मुंबई हवाईअड्डे के ऊपर चक्कर लगाती रहीं। स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को सूचित किया कि मुंबई में भारी बारिश के कारण प्रस्थान और आगमन की सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

सभी स्कूल- कॉलेज बंद

इसके साथ ही मुंबई में सभी स्कूल- कॉलेज भी बंद कर दिए गए है, ताकि किसी को कोई हानि न पहुंचे और सब सुरक्षित रहें, वहीं बारिश के कारण पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी कि मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. हालांकि भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में रेल सेवाएं धीमी हो गईं। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. खासकर मुलुंड और उसके आसपास के इलाकों मे सड़कों पर यातायात भी बाधित हुआ और वाहन रेंगते नजर आए।

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए “बिजली चमकने, तेज हवाओं और अत्यधिक भारी वर्षा” की चेतावनी दी है। पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: छोटे किसानों को सरकार के इस प्लान से होगा फायदा, डेयरी प्रोडक्ट वालों के लिए धमाका

Tags