UP Weather Update : यूपी के इन जिलों में जारी हुआ हैवी रेन अलर्ट, अगले 3 दिनों में तेज बारिश की संभावना

लखनऊ। यूपी के लगभग 30 जिलों में मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश कि संभावना व्यक्त की गई है, जिसकों लेकर विभाग द्वारा हैवी रेन अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3-4 दिनों तक तेज बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की भी जानकारी दी गई है। 2 दिन […]

Advertisement
UP Weather Update : यूपी के इन जिलों में जारी हुआ हैवी रेन अलर्ट, अगले 3 दिनों में तेज बारिश की संभावना

Jagriti Dubey

  • June 28, 2022 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के लगभग 30 जिलों में मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश कि संभावना व्यक्त की गई है, जिसकों लेकर विभाग द्वारा हैवी रेन अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3-4 दिनों तक तेज बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की भी जानकारी दी गई है।

2 दिन देरी से पहुँचा मानसून

उत्तर प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी से लोग लगातार परेशान हैं, अब माना जा रहा है कि जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है यूपी के कई शहरों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में मानसून का प्रवेश हर साल की तुलना में 2 दिन देर से पहुंचा है। वहीं बदलते मौसम को लेकर सोमवार को मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है, विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनके अनुसार सोमवार को शुरु होने वाली तेज आंधी और बारिश अगलें तीन से चार दिनों तक जारी रहेगी।

29 जिलों में जारी है अलर्ट

बता दें कि यूपी मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों को मंगलवार से हैवी रेन अलर्ट जारी किया है। ये जिलें इस प्रकार है। महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, अम्बेडकरनगर और इसके आसपास के इलाके।

राजधानी लखनऊ में मौसम है खुशनुमा

बता दें कि लखनऊ में सोमवार को बारिश हुई है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने यहां पर अगले 3-4 दिनों तक भारी वर्षा के आसार हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

Advertisement