पटना: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से बीते कुछ दिनों में रहत मिली है। आपको बता दें कि पूरे बिहार में गुरुवार से 21 मई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही मौसम विभाग ने आज गुरुवार तक राज्य के कुल 21 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर एक टर्फ लाइन प्रदेश को पार कर रही है, ऐसे में प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की के पक्के आसार है।
बताते चलें कि बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। गोपालगंज और छपरा में तेज हवाएं चली। वहीं, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिली। प्रदेश के किशनगंज और वाल्मीकिनगर को छोड़कर पटना समेत अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही औरंगाबाद राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बाकी जिलों में मौसम का मिजाज़ शुष्क बना रहेगा। जानकारी के लिए बता दें, पटना में 38.3 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 37.5 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 41.5 डिग्री सेल्सियस, गया में 41.8 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
• पश्चिमी चंपारण
• पूर्वी चंपारण
• गोपालगंज
• सीवान
• मुजफ्फरपुर
• शिवहर
• सीतामढ़ी
• दरभंगा
• मधुबनी
• सहरसा
• सुपौल
• मधेपुरा
• अररिया
• कटिहार
• पूर्णिया
• सुपौल
• नवादा
• गया
• औरंगाबाद
• रोहतास
• कैमूर
बिहार में गर्मी के सितम से पिछले कुछ दिनों में कुछ राहत मिली है और अब फिर से पुरवाई हवा से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलेगी। इससे बिहार के तमाम जिलों में मौसम के फिर से करवट लेने की उम्मीद है, ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बताए गए इन 21 जिलों में तूफान के साथ बारिश की भी उम्मीद है। साथ ही आपको बता दें कि ख़राब मौसम के दौरान कई लोग पेड़ के नीचे छिप जाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए जानलेवा हो सकता है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बदलते मौसम में किसान भाइयों को विशेष सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई करें और उन्हें अच्छे से स्टोर करें। यदि मौसम खराब होने पर आप अपने खुले मैदान में नहीं रहते हैं और आप खेतों में काम करते हैं और उस दौरान बिजली या कड़कड़ाहट सुनाई देती है, तो किसान भाइयों को तुरंत खेत छोड़ देना चाहिए और पक्के मकान में शरण लेनी चाहिए।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…