नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल गिरफ्तार किया था। इसके कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सीबीआई ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया […]
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल गिरफ्तार किया था। इसके कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सीबीआई ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दिल्ली के के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मध्य दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों के मुख्यालय स्थित हैं। दरअसल यहां पर विरोध प्रदर्शन को लेकर यातायात प्रभावित होने की आशंका थी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय के बताया कि पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में चिन्हित करेगी और सिसोदिया के गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है कि रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग 8-9 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने सिसोदिया पर शराब घोटाले मामले में आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को मिटाने के आरोप लगाए हैं।
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची है। इसके अलावा उन्होंने सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी है।
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में होगी पेशी, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी आप पार्टी