Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर अगले 2 महीने भीषण जाम, आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से बढ़ी मुसीबत

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर अगले 2 महीने भीषण जाम, आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से बढ़ी मुसीबत

नई दिल्ली। चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले लोगों को अभी करीब दो महीने और जाम झेलना पड़ेगा। बता दें , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया है कि रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए पिलर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि , उनकी […]

Advertisement
Heavy jam on Delhi-Noida border for next 2 months
  • January 8, 2023 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले लोगों को अभी करीब दो महीने और जाम झेलना पड़ेगा। बता दें , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया है कि रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए पिलर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि , उनकी कोशिश है कि दो महीने के अंदर पिलर को पूरा कर दिया जाए। अधिकारि ने अंत में बताया कि उसके बाद डिवाइडर किनारे की एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिसको अभी पिलर निर्माण के चलते बंद कर दिया गया है।

MCD को दिया सुझाव

बता दें , निर्माण एजेंसी ने एमसीडी अधिकारियों और टोल एजेंसी को सुझाव दिया है कि वो टोल लेन को थोड़ा और लंबा कर लें।जानकारी के अनुसार नोएडा की तरफ आने वाले वाहन के लिए एक टोल लेन आरक्षित कर दी जाए, जिससे कि पीछे से आ रहे वाहन पहले से टोल लेन में आ के लग जाएं । गौरतलब है कि , रैपिड रेल कॉरिडोर निर्माण के चलते चिल्ला बॉर्डर के पास निर्माण कार्य चल रहा है और पिलर निर्माण के चलते एक लेन बंद की गई है ।लेकिन , तीन से चार लेन खुली हैं, हालंकि , उनमें टोल वसूली होने की वजह से जाम लगा हुआ है । एनसीआरटीसी अधिकारी के अनुसार , निर्माण एजेंसी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही हैऔर ऐसी स्थिति में अगर जाम लग रहा है , तो उसके लिए टोल एजेंसी और एनसीडी को कोई समाधान निकालना पड़ेगा।

टोल के पास रोकते है वाहन

जानकारी के मुताबिक , जाम की एक वजह यह भी है कि टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूली के लिए कोई सुरक्षित लेन नहीं बनी है। बता दें , जब व्यावसायिक वाहन टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचते हैं तो उन्हें अचानक से रोका दिया जाता है और उससे जाम लगाना शुरू हो जाता है। सरकारी नियम भी कहता है कि अगर किसी सड़क पर टोल लेना है तो उसका ट्रैफिक लोगों पर प्रभावित नहीं होना चाहिए।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement