Rahul Gandhi in Manipur: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज असम और मणिपुर के दौरे पर हैं.राहुल गांधी सबसे पहले असम के सिलचर पहुंचे.बता दें कि एयरपोर्ट पर मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया.और यहां से फिर गांधी मणिपुर के लिए रवाना होंगे.उनके मणिपुर पहुंचने से पहले वहां के जिरीबाम इलाके में जमकर गोलीबारी हुई. ये गालीबारी सुबह साढ़े तीन बजे शुरू हुई.और करीब साढ़े तीन तीन घंटे तक चलती रही.हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
असम के बाद राहुल गांधी मणिपुर का दौरा करेंगे.गांधी मणिपुर के जिरीबाम, चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलेंगे. उसके अलावा वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीसीसी नेताओं से भी मिलेंगे.लोकसभा चुनाव में मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूर्वोत्तर का यह पहला दौरा है.
गोलीबारी को लेकर अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुलारथल के मेइती इलाके की ओर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई किया.गोलीबारी सुबह सात बजे तक चलती रही.सुरक्षा के तौर पर आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
कांगेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से पहले जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए ड्रोन, गुब्बारे या किसी अन्य माध्यम से हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर प्रशासन की पहली नजर रहेगी..
ये भी पढ़े :हाथरस हादसे को लेकर राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, की ये मांग
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…