Advertisement

पश्चिम बंगाल : कांग्रेस के 3 MLA से भारी मात्रा में कैश बरामद, गिनने के लिए बुलाई गईं मशीनें

कोलकाता : झारखंड के 3 विधायकों के पास से पुलिस ने शनिवार को भारी संख्या में नगदी बरामद करने का दावा किया है. ये नकदी पश्चिम बंगाल में बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीनें भी मंगवाई गई हैं. हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया की […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल : कांग्रेस के 3 MLA से भारी मात्रा में कैश बरामद, गिनने के लिए बुलाई गईं मशीनें
  • July 30, 2022 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : झारखंड के 3 विधायकों के पास से पुलिस ने शनिवार को भारी संख्या में नगदी बरामद करने का दावा किया है. ये नकदी पश्चिम बंगाल में बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीनें भी मंगवाई गई हैं. हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया की मानें तो ये तीनों कांग्रेस नेता हैं, राजेश कश्यप, नमन दीक्षित और इरफान अंसारी हैं जिनके पास से ये नकदी मिली हैं. तीनों झारखंड के कांग्रेस नेता हैं.

नाकाबंदी के दौरान मिला कैश

दरअसल पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोकी गई तो उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार थे. इसके बाद जब कार की जांच हुई तो उसमें भारी कैश बरामद किया गया. हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस समय विधायकों से पूछताछ की जा रही है कि यह पैसे कहां से आए और इसे कहां ले जाया जा रहा था. बता दें, अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं, जबकि कच्छप रांची के खिजरी से विधायक और कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से कांग्रेस के विधायक हैं.

टीएमसी उठाए सवाल

टीएमसी ने विधायकों के पास से कैश बरामद होने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा- पूरी तरह से चौंकाने वाला! कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद. हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के विधायकों को रोका. टीएमसी ने अपने इस ट्वीट में आगे सवाल किया कि क्या ईडी कुछ चुनिंदा लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है? वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में अब तक ममता कैबिनेट के पूर्व मंत्री और उनकी कथित रूप से सहयोगी अर्पिता मुख़र्जी के घर से ED ने लगभग 50 करोड़ कैश बरामद किया है.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

Advertisement