Heatwave: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट, टैंकर से हो रहा पानी का सप्लाई

Heatwave In Delhi: देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है। पहली बार राजधानी में पारा 52 डिग्री के पार गया है। दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो भारत का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट (Water crisis in Delhi)भी गहरा गया है।

टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी

जल संकट के कारण कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। राजधानी में गर्मी के हालात ऐसे हैं कि अग्निशमन विभाग को एक दिन में आग लगने की 220 कॉलें मिलीं है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक दिवाली के दिन को छोड़कर यह अब तक की सबसे अधिक कॉल है।

#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of Delhi. Water is being supplied to the people through tankers.

(Visuals from Geeta Colony area) pic.twitter.com/4BZufMKZxh

— ANI (@ANI) May 30, 2024

गर्मी और लू से बचने के उपाय-

देश में पड़ रहे भयंकर गर्मी के कारण लोग काफी बीमार हो रहे हैं। ऐसे मौसम में ज्यादा से ज्यादा खुद को हाइड्रेट रखें। जितना हो सके बाहर जाने से बचे। अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना है तो छाता लेकर निकले। अपने साथ पानी का बोतल जरूर रखें। धूल और गर्म हवा के की चपेट में आकर आप आसानी से लू का शिकार हो सकते हैं। इसलिए लगातार धूप में न रहें। घर से खाली पेट निकलना निकलने की गलती न करें।

Weather update: दिल्ली में भीषण गर्मी से बेहाल लोग, बीते दिन 1945 के बाद सबसे अधिक रहा तापमान

Tags

HeatwaveHeatwave in DelhiIndia News In Hindiindia news inkhabarinkhabarweatherमुंगेशपुर
विज्ञापन