Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Heatwave 2022: मार्च के महीने में मई-जून जैसी ठंड, कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री पार पहुंचा

Heatwave 2022: मार्च के महीने में मई-जून जैसी ठंड, कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री पार पहुंचा

Heatwave 2022 नई दिल्ली, देश में ग्रीष्म ऋतु (Heatwave 2022) ने दस्तक दे दी है और मार्च के महीने में ही मई जून सा हाल होने लगा है. देश के कई राज्य ऐसे हैं जहाँ, मार्च में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. समय से पहले जिस तरह से इस बार मौसम […]

Advertisement
Heatwave 2022
  • March 21, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Heatwave 2022

नई दिल्ली, देश में ग्रीष्म ऋतु (Heatwave 2022) ने दस्तक दे दी है और मार्च के महीने में ही मई जून सा हाल होने लगा है. देश के कई राज्य ऐसे हैं जहाँ, मार्च में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. समय से पहले जिस तरह से इस बार मौसम ने अपना कहर बरपाया है वो वास्तव में चौंकाने वाला है. दरअसल, बीते कुछ समय से मौसम विभाग लगातार कहता आया है कि कह इस बार गर्मी ज्यादा पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राजस्थान में जो एंटी साइक्लोन हर साला मार्च के अंत में बनता है, इस बार जल्दी बन गया है. और इसका कोहराम साफ़ तौर पर उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में देखा जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में गर्मी ने ढाया कहर

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश से धीरे-धीरे शीत लहर छंटने लगी है इसके साथ ही गर्मी ने अभी से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में राजधानी के लोगों पर गर्मी की मार पड़ रहे है. लोग गर्मी और लू से बचने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं, लेकिन ऐसे में मौसम का ऐसा परिवर्तन देख ये बात साफ़ तौर से कही जा सकती है कि आने वाले महीनों में गर्मी और सताने वाली है. जिसके साथ-साथ प्रदेश में पानी की भी किल्लत होनी शुरू होने वाली है.

राजस्थान में पारा 40 के पार

हर साल की तरह इस साल भी गर्मी के शुरूआती दिनों में ही गर्मी का प्रकोप राजस्थान में देखा जा रहा है. यहाँ अभी से पारा 40 के पार चला गया है. ऐसे में यहाँ का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त होता नज़र आ रहा है. प्रदेश के चुरू में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. वहीं, भारत मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चुरू अलावा राजस्थान के और चार जिलों में गर्मी का पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. बात बीते 24 घंटों की करें तो चुरू में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि परेशान करने वाली खबर है.

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement