Heatwave: यूपी में गर्मी से 48 घंटे में 17 की गई जान, 48 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Heatwave: देश का अधिकतर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान से आग का गोला बरस रहा है। तापमान रोज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है। जानलेवा गर्मी की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे में 17 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को झांसी का तापमान 49 डिग्री रहा।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

मंगलवार को राज्य के 5 जिलों में पारा 48 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने आज 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, इटावा, औरैया, महोबा, ललितपुर और झांसी में आज पारा 48 डिग्री के पार रह सकता है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। अभी दो दिन मौसम में बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। 31 मई को बारिश के आसार हैं।

चुरू में पारा 50 के पार

बता दें कि राजस्थान में गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लू और गर्मी की वजह से अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है। चुरू में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं की वजह से दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

 

अगले 3 दिन और कहर बरपाएगी गर्मी, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों को नहीं मिलेगी राहत

Tags

Heatwave in UPIndia News In Hindiindia news inkhabarinkhabarउत्तर प्रदेशगर्मीझांसी
विज्ञापन