Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानें किन जिलों में पड़ेगा गर्मी का सितम

बिहार में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानें किन जिलों में पड़ेगा गर्मी का सितम

पटना: बिहार में तपती गर्मी के बाद कुछ दिनों के लिए राहत मिली थी लेकिन फिर पिछले पांच दिनों में बिहार के तमाम जिले चिलचिलाती गर्मी की चपेट में हैं, आज मौसम विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को […]

Advertisement
बिहार में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानें किन जिलों में पड़ेगा गर्मी का सितम
  • June 5, 2023 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में तपती गर्मी के बाद कुछ दिनों के लिए राहत मिली थी लेकिन फिर पिछले पांच दिनों में बिहार के तमाम जिले चिलचिलाती गर्मी की चपेट में हैं, आज मौसम विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भीषण गर्मी के कारण 12 जिलों में लू की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, संभावना है कि 11 जून तक राज्य में गर्मी कम नहीं होगी और भविष्य में भी यही स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान से गर्म हवा बिहार में बह रही है, जिससे लू का असर जारी रहेगा।

 

➨ इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

 

• पूर्वी और पश्चिमी चंपारण,
• सुपौल,
• अररिया,
• पूर्णिया,
• कटिहार,
• भागलपुर
• खगड़िया

➨ इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

• पटना,
• मधुबनी,
• मुजफ्फरपुर,
• सारण,
• सीवान,
• नालंदा,
• शेखपुरा,
• बांका,
• जमुई

 

➨ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को दोपहर 12:00 से 15:00 के बीच बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही अपने घर को ठंडा रखें, रात में पर्दे, ब्लाइंड्स या शेड्स का इस्तेमाल करें और खिड़कियां खोलें। प्यास न लगने पर भी ज़्यादा पानी पिएं। जब भी आप सफर करें तो अपने साथ पानी लेकर जाएं।

ढीले-ढाले, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने की कोशिश करें। साथ ही धूप में निकलते समय चश्मा, टोपी, जूते या चप्पल पहनें। चाय, कॉफी और सोडा से बचें, जो शरीर को डिहाइड्रेट करने का काम करते हैं। गाड़ियों में बच्चों या पालतू जानवरों को लावारिस न छोड़ें। पालतू जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement