लखनऊ। लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी घमासान जारी है। राजनीतिक गलियारों में हर दिन नई ख़बरें सामने आ रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी में ठन गई है। सियासी हलचल के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।
सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है। इसी वजह से भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।
लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी ने अब अपनी नजरें 2027 के विधानसभा चुनाव पर गड़ा दी है। सपा मुखिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में वो अभी से जुट जाएं। लोकसभा चुनाव में अयोध्या के निर्णय से देश का सम्मान बढ़ा है। सपा सरकार में अयोध्या का विकास हुआ था और समाजवादी की सरकार बनने के बाद इसे और विश्व स्तरीय शहर बनाएंगे।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर योगी घेरे में हैं। 2019 चुनाव में जहां भाजपा ने 62 सीटें जीती थी तो वहीं 2024 में महज 33 सीटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी ने अकेले ही 37 सीटों पर कब्ज़ा किया। नतीजों के बाद से सीएम योगी निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा उन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।
आज ही इस्तीफा देंगे सीएम योगी! शाम में राज्यपाल से मिलने जायेंगे राजभवन
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमान फूड स्टॉल के पास…
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…