फिर से देखने को मिलेगा गर्मी का कहर, जानें कब चलेगी लू

नई दिल्ली: जून का महीना शुरू हो चुका है और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में राहत तो मिली है लेकिन अब जल्द ही गर्मी का कहर शुरू होने वाला है। देश भर के कई राज्यों में बारिश और बूंदाबांदी से राहत मिली है क्योंकि कई राज्यों में लू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

इस बीच, दिल्ली में तापमान भी थोड़ा बढ़ना शुरू हो गया है। दिल्ली में मौसम अभी भी सुहावना है और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन तापमान लगातार बढ़ रहा है और जल्द ही 40 डिग्री सेल्सियस के निशान को पार कर जाएगा। इससे दिल्ली के लोगों को चिलचिलाने वाली गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है।

 

➨ इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम?

आज तक, दिल्ली में बारिश की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, हालांकि वीकेंड में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। जी हां, दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने के आसार है। इसके साथ ही तापमान में भी तेज बढ़ोतरी के आसार हैं। दिल्ली का अधिकतम तापमान भी तेजी से 40 डिग्री की तरफ बढ़ रहा है।

 

➨ 3 जून से आसमान साफ होने लगेगा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जून को भी 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की बरसात की आशंका है। हालांकि, इसके बाद से ही 3 जून आसमान साफ होने लगेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी नजर आएगी। वहीं, बरसात और आंधी के कारण तापमान 6 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना नहीं है।

 

जानकारी के मुताबिक 7 जून से तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार है। 3 जून के बाद बरसात का अनुमान भी नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags

Delhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi Weather Forecast Todaydelhi weather in aprildelhi weather in decemberdelhi weather in februarydelhi weather in januarydelhi weather in marchdelhi weather in novemberdelhi weather in October
विज्ञापन